Bokaro: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बोकारो के प्राचार्य ए. एस. गंगवार को एक बार पुनः राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है। शिक्षा, मानव संसाधन सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले शोध आधारित संगठन यूनिवर्सल मेंटर्स एसोसिएशन की ओर से गंगवार को ‘प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2022’ प्रदान किया गया।
नई दिल्ली में संगठन की ओर से आयोजित तीसरे एड्यूलीडर समिट 2022 के दौरान उन्हें यह सम्मान डीपीएस बोकारो में शिक्षा के क्षेत्र में विविध नवोन्मेषता के लिए प्राप्त हुआ। यूनिवर्सल मेंटर्स एसोसिएशन के संस्थापक संदीप गुलाटी के अनुसार संगठन की ओर से हुए एक सर्वे में देशभर से कुल 1000 आवेदकों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 100 को ‘प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2022’ की कैटेगरी में शामिल किया गया।
मंगलवार को विद्यालय में आयोजित एक स्पेशल असेंबली के दौरान प्राचार्य गंगवार को मिले इस सम्मान की घोषणा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे। प्राचार्य गंगवार ने अपने उद्गार में इस सम्मान को पूरे विद्यालय परिवार की उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि सभी के समेकित प्रयासों के फलस्वरूप ही ऐसी उपलब्धियां मिलती हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार सभी के सहयोग से विद्यालय को बेहतरी और शीर्ष पर ले जाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।
Also Read: DPS Bokaro, A.S Gangwar awarded as ‘Best School Principal 2022’, Only Principal from Jharkhand to receive the honour https://currentbokaro.com2022/07/06/dps-bokaro-principal-a-s-gangwar-awarded-as-best-school-principal-2022-only-principal-from-jharkhand/