Education Hindi News

नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड से नवाजे गए DPS Bokaro के प्राचार्य


B0karo: शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानकों को स्थापित करने की दिशा में डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार का प्रयास एक बार फिर रंग लाया। उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक और नई ख्याति मिली।

नई दिल्ली के द इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ के सभागार में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित वैश्विक समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन के दौरान नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति रहे न्यायमूर्ति परमानंद झा के हाथों उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड 2024 से अलंकृत किया गया।

अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन एवं विचार प्रस्तुतीकरण समारोह में डॉ. गंगवार को यह सम्मान मिला। नेपाल सरकार की उपसभा प्रमुख (प्रतिनिधि सभा) इंदिरा राणा मगर की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेंद्र यादव, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर, मध्य प्रदेश सरकार के दर्जा-प्राप्त कैबिनेट मंत्री रविकरण साहू, राजस्थान के विधायक गोपाल शर्मा और अन्य गणमान्य जनों के अलावा 22 देशों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इनमें भारत, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, क्रोएशिया, फिनलैंड, इराक, इजराइल, ट्यूनीशिया, श्रीलंका, मालदीव, ऑस्ट्रिया आदि देशों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

डॉ. गंगवार को शैक्षणिक उत्कृष्टता के माध्यम से भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति एवं पंचशील सिद्धांतों को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के साथ-साथ विश्व-बंधुत्व की दिशा में उनके सक्रिय विशद् योगदान के लिए खास तौर से नवाजा गया। सम्मान-स्वरूप उन्हें प्रशस्ति-पत्र, स्मृति-फलक एवं पदक प्रदान किया गया तथा शॉल ओढाकर और नेपाली टोपी पहनाकर अलंकृत किया गया। भारत-नेपाल संबंधों को और सशक्त बनाने, सांस्कृतिक पुनरुत्थान तथा विश्व-बंधुत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित उक्त समारोह में डॉ. गंगवार ने ‘भारत की शक्ति, विश्व बंधुत्व एवं ग्लोबल विलेज’ के विषय पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।

उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर डीपीएस बोकारो परिवार में हर्ष है। प्राचार्य ने इस उपलब्धि को शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा विद्यालय परिवार से जुड़े सभी सदस्यों के अथक एवं सतत सहयोग का सुखद परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि सभी के समन्वय एवं योगदान से ही डीपीएस बोकारो को वैश्विक ख्याति दिला पाने में वह सफल हो पा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में डॉ. गंगवार को पेरिस में यूरोपियन एक्सीलेंस एजुकेटर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके पूर्व वह नॉर्वे, श्रीलंका, बांग्लादेश, मॉरीशस, थाईलैंड जैसे देशों में भी विभिन्न वैश्विक मंचों पर सम्मानित किए जा चुके हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!