Bokaro: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली तथा झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो ने शनिवार को जेल में बंद कैदियों के लिए *”हक हमारा भी तो है @ 75″ कार्यक्रम के अन्तर्गत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो नीभा रंजना लकड़ा के द्वारा चास मंडलकारा में जाकर कैदियों को विस्तार से कानूनी जानकारी तथा उनसे जुड़े समस्या को सुना गया।
उन्हें कानूनी परामर्श और सेवा प्रदान करते हुए उनके केस संबंधित ब्योरा लिया गया और फॉर्म भराया गया। वहीं, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक कोर कमेटी और तीन फील्ड टीम का गठन किया गया है जिसमें पैनल अधिवक्ता के अलावा पीएलवी को भी शामिल किया गया।
मौके पर अपने संबोधन में डीएलएसए सचिव ने बताया कि आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में नालसा की ओर से देशभर के जेलों में बंद कैदियों को “हक हमारा भी तो है” के तहत उनका हक बतलाया जा रहा है साथ ही विधिक सहायता शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत कैदियों को मुफ्त कानूनी परामर्श और सेवा प्रदान कर उन्हें उनके केस संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जा रहा है।