Hindi News

बोकारो समेत झारखंड के छह जिलों में निजी FM रेडियो की होगी शुरुआत, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर


Bokaro: बोकारो समेत झारखंड के छह जिलों में केंद्रीय सरकार की मंजूरी से निजी एफएम रेडियो (FM Radio) चैनलों की शुरुआत होने जा रही है। इस पहल से बोकारो में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को भी बल मिलेगा। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

केंद्रीय सरकार की मंजूरी से झारखंड के छह जिलों में एफएम रेडियो चैनल शुरू

बुधवार को केंद्रीय सरकार ने झारखंड के छह जिलों, जिनमें बोकारो (Bokaro), देवघर, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, और मेदनीनगर (डालटनगंज) शामिल हैं, में निजी एफएम रेडियो चैनल की शुरुआत की मंजूरी दी। यह कदम उन जिलों के लिए महत्वपूर्ण है जो अब तक निजी एफएम रेडियो प्रसारण से वंचित थे। इस पहल के तहत देश भर में 234 नए शहरों और कस्बों में निजी एफएम रेडियो चैनलों की शुरुआत होगी, जिससे स्थानीय लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे और क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

‘वोकल फॉर लोकल’ को मिलेगा समर्थन, सरकारी पहुंच में होगी वृद्धि

केंद्र सरकार की इस पहल से न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को भी बल मिलेगा। नए एफएम चैनलों की स्थापना से स्थानीय भाषा, बोली और संस्कृति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। साथ ही, इन चैनलों के माध्यम से आकांक्षी जिलों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी पहुंच और अधिक सुदृढ़ होगी, जिससे इन क्षेत्रों में विकास को नई दिशा मिलेगी। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 730 नए चैनलों की ई-नीलामी का फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए 784.87 करोड़ रुपये के अनुमानित आरक्षित मूल्य के साथ तीसरे बैच की आरोही (बढ़ती हुई बोली) ई-नीलामी करवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एफएम चैनल के वार्षिक लाइसेंस शुल्क (एएलएफ) के रूप में सकल राजस्व का 4 प्रतिशत लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है, जो जीएसटी को छोड़कर लागू होगा। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

जिन शहरों में FM Radio शुरू करने को मिली मंजूरी उनके नाम देखें- FM Radio cities in Jharkhand

Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

 

 

 

 

 

 

 

#बोकारो #एफएमरेडियो #झारखंड #रोजगार #वोकलफॉरलोकल #सरकारकीपहल


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!