Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: JIADA की औद्योगिक इकाइयों की प्रोडक्ट क्वालिटी पहले से काफी बेहतर, विस्तारीकरण में मिलेगा काम


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL-BSL) के होने वाले विस्तारीकरण में जियाडा के तहत स्थापित अनुषंगी औद्योगिक इकाइयों को भरपूर काम मिलेगा बशर्ते वह अपने प्रोडक्ट कि क्वालिटी अच्छी रखे और समय पर काम पूरा करे। काम के आभाव में बुरे दौर से गुजर रहे बोकारो के बालीडीह स्तिथ अनुषंगी औद्योगिक इकाइयों के लिए यह राहत भरी खबर है। यह बातें खुद बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश ने झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेन्ट अथोरिटी (JIADA) के साथ शनिवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में कहीं।

यही नहीं अमरेंदु प्रकाश ने यह भी कहा कि JIADA की कुछ इकाइयों ने अपने प्रोडक्ट क्वालिटी में काफी सुधार किया है, जो अच्छी बात है। बोकारो निवास में आयोजित बैठक में JIADA की रीजनल डायरेक्टर, कीर्तिश्री जी ने खुलकर JIADA में स्थापित इकाइयों के विकास से सम्बंधित मुद्दों पर बीएसएल प्रबंधन से चर्चा की। रीजनल डायरेक्टर ने कहा कि इकाइयों से जुड़ी समस्याओं – जैसे 14 आइटम्स का प्राइस फिक्सेशन, गुड रिसिप्ट नोट (GRN) में देरी, समय पर पेमेंट, बीएसएल द्वारा नोडल अफसर के अपॉइंटमेंट आदि पर चर्चा हुई। जिसका डायरेक्टर इंचार्ज ने सकरात्मक जवाब देते हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बता दें, JIADA के तहत स्थापित अनुषंगी औद्योगिक इकाइयों के साथ बीएसएल के समन्वयन और नीति निर्धारण के लिए गठित प्लान्ट-स्तरीय समिति (प्लान्ट लेवल कमिटी – पीएलसी) की 49वीं बैठक शनिवार को बोकारो निवास के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जियाडा के कई उद्यमी शामिल हुए। बोकारो स्टील प्लान्ट के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश और जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक कीर्तिश्री जी की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में सामग्री प्रबंधन व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इसको भी पढ़े – http://SAIL-BSL बनेगा देश का सबसे बड़ा स्टील प्लांट, ब्लू प्रिंट को दिया जा रहा अंतिम रूप https://currentbokaro.com2021/09/17/sail-bsl-will-become-the-countrys-largest-steel-plant-blue-print-is-being-finalized/

उद्यमी प्रतिनिधि, शैलेन्द्र पांडेय ने कहा कि “मीटिंग में बीएसएल प्रबंधन ने इकाइयों के समस्याओं को न सिर्फ ध्यान से सुना बल्कि उसपर सकरात्मक पहल करने का आश्वासन भी दिया”।
मीटिंग में अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) वी  के पाण्डेय ने सभी का स्वागत किया और बैठक की पृष्ठभूमि और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बीएसएल एवं जियाडा के बीच विगत वर्षों में संपादित कार्यादेश के बारे में जानकारी दी। अमरेन्दु प्रकाश ने जियाडा के उद्यमियों को अपनी क्षमता एवं कार्यकुशलता का समुचित उपयोग करते हुए बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL BSL) के साथ व्यापार बढ़ाने पर बल दिया।

कीर्तिश्री जी ने बीएसएल द्वारा जियाडा के प्रति किये जा रहे कार्यो की सराहना की और अपने विचार रखे। बैठक के दौरान पीएलसी की पिछली बैठक के निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा के साथ-साथ बोकारो स्टील और जियाडा के बीच पारस्परिक लाभ के संबंधों को प्रबल करने पर भी चर्चा की गयी। उपस्थित उद्यमियों ने भी अपनी सुझावों का उल्लेख किया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियां द्वारा विचार रखा गया। बीएसएल की ओर से अधिशासी निदेशक (संकार्य) अतनु भौमिक, अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) समीर स्वरुप आदि लोग मौजूद थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!