Bokaro: मुहर्रम पर्व को लेकर जिले में विधि व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक की जा रही है। उक्त बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मुहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार के जुलूस निकालने पर रोक रहेगी। कहीं पर भी भीड़ एकत्रित ना हो, इस पर नजर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विशेष सावधानी व एहतियात बरतने की आवश्यकता है, ताकि शांति व भाईचारे के साथ त्योहारों को संपन्न कराया जा सके। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजन नहीं करने का दिशा निर्देश दिया गया है।
■ उपायुक्त ने कहा कि मुहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार के जुलूस निकालने पर रोक रहेगी। कहीं पर भी भीड़ एकत्रित ना हो इस पर नजर रखा जाएगा.
■ कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजन नहीं करने का दिशा निर्देश दिया गया है.
■ सोशल मीडिया पर विशेष नजर.