Bokaro: सेल के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में प्रमोशन घोटाला सामने आया है। सीबीआई (CBI) के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने धोखाधड़ी कर प्रमोशन पाने के आरोप में 16 बीएसएल कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई ने डीएसपी स्तर के अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कई और लोग सीबीआई के गिरफ्त में आ सकते हैं।
बताया जा रहा है कि कर्मियों की प्रोन्नति के लिए आयोजित विभागीय परीक्षा की जिम्मेवारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मिनी नवरत्न कंपनी ब्रॉडकास्टिंग इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) को सौंपी गई थी। इस कंपनी के अधिकारियों की मिलीभगत से अभ्यर्थी कर्मचारियों ने खाली छोड़ी गई ओएमआर शीट पर मनमाफिक नंबर चढ़वाए। फिर जारी हुए रिजल्ट में चिह्नित अभ्यर्थी कर्मी शानदार अंकों से उत्तीर्ण घोषित हुए, जिसके आधार पर वे जूनियर से एक्जीक्यूटिव ग्रेड में प्रोन्नत हो गए।
बाद में परीक्षा में हुई गड़बड़ी की आरंभिक सूचना पर इस्पात मंत्रालय ने आंतरिक विजिलेंस जांच कराई। जांच में परीक्षा में गड़बड़ी, अयोग्य कर्मियों की प्रोत्रति और गोरखधंधे में बीईसीआईएल की स्पष्ट संलिप्तता उजागर हुई। इसके बाद इस्पात मंत्रालय ने इस मामले में सीबीआई डायरेक्टर को पत्र लिखकर विस्तृत जांच व कार्रवाई का आग्रह किया। डायरेक्टर के निर्देश पर धनबाद सीबीआई ने 19 जून को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए बीएसएल के 16 नामजद प्रोन्नत अधिकारी और बीईसीआईएल के अज्ञात अफसरों को आरोपी बनाया है।
सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक बीएसएल में विभागीय प्रोन्नति के लिए 6 नवंबर 2022 को परीक्षा हुई थी। सेल में विभागीय प्रोन्नति के लिए बोकारो समेत भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला, बर्नपुर, भद्रावती, सलेम, दिल्ली, कोलकाता, चंद्रपुर व रांची में परीक्षा आयोजित हुई थी। बीएसएल के कर्मियों की लिखित परीक्षा के लिए बोकारो के चास के कांड्रा में स्थित गुरु गोविंदपुर सिंह एजुकेशन सोसाइटी टेक्निकल कैंपस को सेंटर बनाया गया था।
Case registered against..
Baljeet Singh, Balram Kumar, Kumar Saurabh, Misbahuddin Ansari, Saroj Kumar, Ambrapu Ramanamma, Ramesh Prasad Rai, Vijay Kumar, Balwant Kumar, Suleman Ansari, Jyoti Kumari, Rajesh Kumar Lakra, Satyendra Nath Pathak, Vijay Kumar of BSL, Manoj Kumar and Omshankar Singh of Steel Refractory Unit along with an unknown officer of Broadcast Engineering Consultants India have been made accused.