Hindi News

दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को जुगाड़-जंतर से बोकारो क्रिकेट टीम में शामिल करने का विरोध, फूंका पुतला


Bokaro: दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को जुगाड़-जंतर से झारखण्ड और जिला क्रिकेट टीम में शामिल करने को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बोकारो जिला क्रिकेट संघ बुरी तरह आरोपों के घेरे में है। खिलाड़ियों ने शनिवार को शहर के बीचो-बीच चौराहे में बोकारो क्रिकेट संघ का पुतला फूंका और जमकर नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

कुल मिलाकर बोकारो क्रिकेट संघ की जमकर किरकिरी हो रही है। लोग तरह तरह की बातें कर रहे है। मीडिया में यह मुद्दा छाया हुआ है। हालांकि झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने बोकारो क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों पर शिकंजा कस दिया है, पर विरोध जारी है। खिलाड़ी अपनी भड़ास निकाल रहे है।

JSCA कर रहा जाँच –
JSCA की एंटी-करप्शन यूनिट मामले की जाँच कर रही है। पर इसके बावजूद खिलाड़ियों ने कोयलांचल रेंज के डीआईजी से मिलकर तीन पन्ने का बोकारो क्रिकेट संघ में व्यापत करप्शन को लेकर शिकायत आवेदन दिया है। इधर बोकारो क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पी एन सिंह से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया। अगर उनके तरफ से कोई ब्यान या सुचना आएगी तो उसे यहां जोड़ दिया जायेगा।

डीआईजी को दिए गए पत्र में शिकायतकर्ता राजु कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बोकारो जिला क्रिकेट संघ पूरी तरह भ्रष्टाचार और मनमाने तरीके से चल रहा है। बीसीसीआई (BCCI) एवं जेएससीए (JSCA) के बायॅलोज के अनुसार किसी भी राज्य संघ या जिला संघ का कार्य क्षेत्र अपने राज्य या जिले में होता है और अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए होता है।

लगाया जा रहा यह आरोप –
राजु कुमार ने कहा कि दूसरे राज्य के खिलाड़ियों से पैसे लेकर दस्तावेज गलत तरीके से बनाकर विगत कुछ वर्षो में बोकारो टीम में जगह दी जाती है। उसने निवेदन करते हुए पिछले 15 सालों में बोकारो जिला से जो खिलाड़ी क्रिकेट खेले हैं, उनके दस्तावेजों की जाँच करने की मांग की है।

राजु कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी बाहरी राज्य के खिलाड़ियों से पैसे लेकर फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनवाते है, और टीम में जगह दिलवाते है। अंडर 16 एवं अंडर 19 के बच्चों से एक-एक हजार रुपया ट्रायल मैच के नाम पर लिया जाता है।

हुआ था FIR –
बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों के चयन में पहली बार करप्शन का मामला पिछले महीने सामने आया था। आरोप है कि एक खिलाड़ी ने पैसा दिया, पर उसे टीम से खेलने नहीं मिला तो उसने शहर के हरला थाना में बोकारो क्रिकेट संघ के पदाधिकारी के खिलाफ FIR कर दिया। उक्त मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है।

सेक्टर 9 थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि देवरिया (यूपी) के अंशुमन सिंह ओर बेतिया के अजीत कुमार से जिला व राज्य टीम से खेलाने के नाम पर मोटी रकम वसूली गई थी। काफी दिनों तक दोनों को खेलने का मौका नहीं मिला, तब दोनों ने अपने पैसे वापस मांगे। पैसे नहीं मिलने पर अंशुमन ने पदाधिकारियों के मामला दर्ज कराया है। मामले की जाँच की जा रही है।

एक अन्य खिलाड़ी का आधार भी बदल दिया। उक्त खिलाड़ी का जो आधार कार्ड वायरल हुआ है, उसमें उसका पता बोकारो का दिखाया गया है, जबकि उसकी माता के आधार कार्ड में गाजियाबाद का पता लिखा है।

 

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!