Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में बुधवार को कोक ओवन में हुए एक ठेका मजदुर के मौत के बाद, आज गुरुवार को नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर उसके परिजन और स्थानीय लोगों ने बीएसएल प्लांट के मुख्य गेट पर धरना दिया। परिजन गुरुवार देर शाम तक बीएसएल प्लांट के मेंन गेट पर धरने पर बैठे हुए थे।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बताया जा रहा है कि बुधवार को मृतक ठेका मजदूर की तबीयत अचानक खराब होने पर वह प्लांट के रेस्टरूम में आराम करने चला गया। कुछ देर बाद उसके सहयोगी ने देखा की वह बेहोश है। वह उसे प्लांट के मेडिकल यूनिट लें गए। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बीएसएल प्रबंधन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। इधर, परिजनों का कहना है कि अशोक कुमार स्वस्थ अवस्था में प्लांट में काम करने गए थे, लेकिन, अचानक उसकी मृत्यु किस वजह से हुई, इसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। कंपनी के नियम और प्रावधान के मुताबिक परिजनों को नौकरी और मुआवजा दिया जाना चाहिए।