Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में कार्यरत सेल कर्मचारी हफीज उद्दीन अंसारी की मौत के बाद लोगो ने बोकारो जनरल अस्पताल के मुख्य गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। उनके परिजन और ग्रामीण नियोजन की मांग कर रहे थे।
धरना दे रहे परिजनों ने बताया कि हफीज उद्दीन अंसारी हमेशा की तरह कल प्लांट में ए शिफ्ट की ड्यूटी करने सिवनडीह स्थित अपने आवास से निकले थे। वह प्लांट के अंदर एसडीएल सीआरएम मे कार्यरत थे। रास्ते मे चेस्ट पेन होने की वजह से उन्होंने अपने डिपार्टमेंट मे इसकी सूचना दी। वहां से बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया।
दुर्गापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उनके परिजन को किडनी फेल होने की जानकारी दी। मौत के बाद परिजनों ने मृतक के शव को बोकारो जनरल अस्पताल के शव गृह मे रखवा दिया है। नियोजन की मांग को लेकर परिवालो के साथ स्थानीय लोग बीजीएच के गेट के समक्ष धरना पर बैठ गए हैं।
परिजनों का कहना है कि बीएसएल के प्रावधानो के तहत ड्यूटी आवर्स मे उनकी मौत हुई है वही हार्ट अटैक और किडनी फेल होने जैसे बीमारियों पर भी नियोजन देने का प्रावधान है। जिसके तहत प्रबंधन को नियोजन देना चाहिए। यदि प्रबंधन नहीं मानती है और नियोजन नहीं देती है तो हम लोग धरना पर अनिश्चितकालीन बैठे रहेंगे।