Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीटीओ संजीव कुमार ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन चार चरणों में होना है। पहला चरण का मतदान 14 मई, दूसरे चरण का 19 मई, तीसरे चरण का 24 मई एवं चौथे चरण का 27 मई को मतदान होना है। इसके लिए मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों तक ले जाने व लाने के लिए काफी संख्या में छोटे – बड़े वाहनों की आवश्यकता है।
पूरे राज्य में एक ही साथ पंचायत चुनाव होना है, इसलिए वाहन कि उपलब्धता आस – पास के जिलों से पूरी नहीं की जा सकती है, जिले के उपलब्ध संसाधनों का ही इस्तेमाल करना है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधकों को निर्वाचन कार्य में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने क्रमवार सभी विद्यालय प्रबंधनों के नाम लेकर उपलब्ध छोटे – बड़े वाहनों की संख्या की जानकारी ली उसकी जब्ती पत्र उपलब्ध कराते हुए आगामी 10 मई को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर थर्ड डी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संचालित वाहन कोषांग में उपलब्ध कराने को कहा। सभी विद्यालय प्रबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि तय तिथि अपराह्न पांच बजे से पूर्व सभी छोटे – बड़े वाहन (चालक – खलासी समेत) कोषांग में रिपोर्ट करें। वाहनों के चालकों – खलासी को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन का अनुपालन करें सुनिश्चित
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने विद्यालय प्रबंधनों को परिवहन नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्कूल बसों के लिए जारी गाइड लाइन का भी शतप्रतिशत अनुपालन करने को कहा। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा गाइड लाइन जारी किया गया है। इस क्रम में उन्होंने गाइड लाइन की विस्तार से जानकारी दी और सभी विद्यालय प्रबंधनों को गाइडलाइन की कापी उपलब्ध कराया। निरीक्षण क्रम में गाइड लाइन का अनुपालन करते नहीं पाएं जाने पर स्कूल वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत सभी निजी – सरकारी विद्यालयों के प्रबंधक उपस्थित थे।