Bokaro: 2026 के पहले दिन बोकारो के नागरिकों ने वर्ष की शुरुआत पूजा और दर्शनीय स्थलों की सैर के साथ की। ठंडी सुबह के बावजूद, जहां एक ओर श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना कर नए साल की शुरुआत करते नजर आए, वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग शहर के दर्शनीय स्थलों पर पिकनिक और सैर-सपाटे का आनंद लेते दिखे।
शहर के जगन्नाथ मंदिर, राम मंदिर और श्री अय्यप्पा मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। जगन्नाथ मंदिर में लंबी कतारें लगीं, जहां लोग अपने परिवार की सेहत और खुशहाली के लिए प्रार्थना करते दिखाई दिए। भक्तो ने परिवार की सेहत, सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। एक श्रद्धालु ने कहा कि वे पूरे परिवार के साथ नए साल में खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना लेकर मंदिर पहुंचे हैं।

राम मंदिर और श्री अय्यप्पा मंदिर में भी भारी उपस्थिति रही। मलयाली समुदाय ने श्री अय्यप्पा मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया। सबारिमला यात्रा की तैयारी कर रहे आठ भक्तों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया और सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

वहीं, दिन चढ़ते ही शहर के पर्यटन स्थल लोगों से गुलजार हो गए। कई नागरिकों ने दिन की शुरुआत दर्शनीय स्थलों की सैर के साथ की। बोकारो में सिटी पार्क, गरगा डैम, कोनार डैम, कूलिंग पॉन्ड और तेनुघाट डैम सहित दर्जनों सुंदर स्थलों में पर्यटक दिखाई दिए। टाउनशिप के पार्कों और डैमों में सैकड़ों लोग पिकनिक मनाते दिखाई दिए।

विशेष रूप से गर्गा डैम, बरवाघाट और तेनुघाट डैम में युवाओं की भीड़ रही, कई लोग म्यूजिक सिस्टम लगाकर डांस करते दिखे। कुल मिलाकर, बोकारो में नववर्ष 2026 का पहला दिन भक्ति, आनंद और सामूहिक उल्लास के साथ मनाया गया।

