Bokaro: चास की 16 वर्षीय नाबालिग और पंजाब के जालंधर की 20 वर्षीय युवती की दोस्ती एक साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। बातचीत बढ़ी तो दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गईं। उनके परिजनों को इस दोस्ती की जानकारी थी, लेकिन वे इस रिश्ते की गहराई से अनजान थे।
जालंधर से चास पहुंची युवती
सोमवार को युवती जालंधर से चास आई और नाबालिग के घर में रुकी। परिवारवालों ने इसे सामान्य दोस्ती समझा और ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन युवती और नाबालिग पहले से ही भागने की योजना बना चुकी थीं।
परीक्षा के बहाने निकलीं, पहुंची स्टेशन
मंगलवार की सुबह नाबालिग को परीक्षा देने जाना था। इसी बहाने युवती ने अपना सामान लिया और उसे लेकर घर से निकल गई। लेकिन परीक्षा केंद्र जाने के बजाय दोनों बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंच गईं, जहां से वे जालंधर जाने की योजना बना रही थीं।
परिजनों को हुआ शक, पुलिस ने पकड़ा
जब नाबालिग के माता-पिता को संदेह हुआ तो वे चास थाना पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। चास पुलिस ने तुरंत बालीडीह पुलिस से संपर्क किया। इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे और दोनों को वहीं पकड़ लिया।
जांच में जुटी पुलिस
बालीडीह पुलिस ने दोनों को चास थाना को सौंप दिया। चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने बताया कि नाबालिग के माता-पिता के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#BokaroNews , #CrimeNews , #SocialMediaLove , #JharkhandPolice , #ViralNews , #JalandharToBokaro