Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में क्वालिटी सर्किल (QC) ट्रॉफी-2025 प्रतियोगिता ने एक बार फिर नवाचार और उत्कृष्टता की चमक बिखेर दी। बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा 2 सितम्बर को घोषित परिणामों में, कुल 36 टीमों को उनकी मेहनत और स्मार्ट वर्क के लिए पुरस्कृत किया गया, जिसमें 30 टीमों ने पार-एक्सीलेंस और 6 टीमों ने एक्सीलेंस श्रेणी में खास पहचान हासिल की। इस प्रतिस्पर्धा ने न केवल प्रतिभागियों के ज्ञान और कौशल को परखा, बल्कि उनके काम करने के तरीके में नई ऊर्जा का संचार किया।
मॉडल प्रतियोगिता में हॉट स्ट्रिप मिल की टीम चिराग को प्रथम स्थान
मॉडल प्रतियोगिता में हॉट स्ट्रिप मिल की टीम चिराग ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया। एचआरसीएफ की टीम हिमालय ने उत्कृष्टता का प्रमाण देते हुए दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि पीईबी और आरसीएल की संयुक्त टीम वि. साराभाई एवं सतर्क ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में कई टीमों को उनके प्रयासों के लिए सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।

अधिशासी निदेशक ने मॉडल प्रदर्शनी का किया गहन निरीक्षण
अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) श्री अनीश सेनगुप्ता ने मॉडल प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन करते हुए प्रतिभागी टीमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं नवाचार को नहीं सिर्फ प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि उत्पादकता, दक्षता और सुरक्षित कार्य संस्कृति को भी मजबूत बनाती हैं, जो संयंत्र की प्रगति के लिए आवश्यक हैं।
ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित आयोजन
यह प्रतियोगिता संयंत्र के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें वर्क्स एवं नॉन-वर्क्स विभागों की कुल 40 क्वालिटी सर्किल और लीन क्वालिटी सर्किल टीमों ने हिस्सा लिया, जो संयंत्र के विविध क्षेत्रों में गुणवत्ता सुधार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उद्घाटन समारोह एवं सफल आयोजन
प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (बिज़नेस एक्सीलेंस) श्री मनीष जलोटा और महाप्रबंधक (बिज़नेस एक्सीलेंस) श्री अमरेश सिन्हा ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ प्रबंधकाएं श्रीमती देवयानी चक्रवर्ती और श्रीमती सागरिका साहू ने अपनी टीम के साथ मिलकर संपन्न करवाया।
