Bokaro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को चास में बीजेपी सदस्यों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान राफेल और ब्रह्मोस मिसाइलों की आकर्षक झांकियों ने मुख्य आकर्षण का केंद्र बनाया। यात्रा धर्मशाला मोड़ से शुरू होकर भारत माता प्रतिमा स्थल चेक पोस्ट तक चली, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बीजेपी युवा मोर्चा के राज्य अध्यक्ष शशांक राज और पूर्व विधायक बिरांची नारायण भी यात्रा में शामिल हुए। सहभागी राष्ट्रीय ध्वज लेकर “भारत माता की जय” के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय गर्व का जश्न मनाते दिखे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वीरों को सलाम: तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का जोश
बीजेपी युवा मोर्चा के राज्य अध्यक्ष शशांक राज ने तिरंगे को गौरव का प्रतीक बताते हुए कहा, “यह यात्रा भारत के वीर सैनिकों को सम्मान देने का अवसर है।” वहीं पूर्व विधायक बिरांची नारायण ने कहा, “यह कार्यक्रम देश के नायकों को याद करने और उन्हें सलाम करने का अवसर प्रदान करता है।”
युवा कार्यकर्ता भी देशभक्ति का जज्बा लेकर आगे आए। संजय त्यागी ने कहा, “तिरंगा यात्रा सिर्फ एक यात्रा नहीं है, यह हमारे वीर सैनिकों के बलिदानों को सम्मान देने और राष्ट्रीय पहचान का उत्सव मनाने का माध्यम है।” इसी तरह धीरज झा ने साझा किया, “इस यात्रा में भाग लेकर मुझे एकता और देशभक्ति का महत्व समझ में आया। राफेल और ब्रह्मोस की झांकियों को करीब से देखकर मुझे देश की सेवा में योगदान देने की प्रेरणा मिली।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x