Hindi News Politics

Bokaro: पूर्व मंत्री स्वर्गीय अकलू राम महतो के पुत्र राजेश महतो ने ली बहुजन समाज पार्टी में एंट्री


Bokaro: रांची स्थित बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश कार्यालय में बोकारो के पूर्व सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय अकलू राम महतो के पुत्र राजेश महतो ने अपने दल बल के साथ बसपा में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर बोकारो जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार दास, प्रदेश सचिव देव आनंद राम, और अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने राजेश महतो का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को नया उत्साह मिलेगा और बोकारो जिले में पार्टी की ताकत बढ़ेगी।

राजेश महतो ने अपने राजनीतिक सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अपने पिता के आदर्शों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे और समाज के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने पार्टी में शामिल होने के पीछे की वजहों का भी जिक्र किया, जिसमें समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता शामिल है। उनका बसपा में शामिल होना उनकी राजनीतिक पहचान को और मजबूती देगा।

 

#RajeshMahato, #BahujanSamajParty, #BokaroPolitics, #PoliticalEntry, #AkluRamMahto, #BokaroDistrict, #JharkhandPolitics, #BSPInJharkhand, #PoliticalDevelopment, #BokaroNews, #PoliticalLeadership, #SocialWelfare, #CommunityDevelopment, #BSPUnity, #PoliticalChange


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!