B S City Chas Hindi News

रक्षाबंधन 2025: बोकारो में जवानों और विशेष बच्चों के साथ प्रेम, सेवा और स्नेह का अनूठा उत्सव


रोटरी क्लब (Rotary Club) ने रक्षाबंधन 2025 के अवसर पर 26वीं बटालियन CRPF जवानों और मानव सेवा आश्रम के विशेष बच्चों के साथ त्योहार मनाकर प्रेम, सेवा और समावेश का संदेश दिया। इस आयोजन ने पारंपरिक पर्व को सामाजिक संवेदनशीलता, देशभक्ति और मानवता से जोड़ा, जिससे रक्षाबंधन एक भावनात्मक और प्रेरणादायक उत्सव बन गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

रोटरी क्लब ने CRPF जवानों संग मनाया रक्षाबंधन


रोटरी क्लब ऑफ़ बोकारो मिडटाउन कपल्स द्वारा 26वीं बटालियन सीआरपीएफ के बहादुर जवानों के साथ रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। क्लब की महिला सदस्यों ने सैनिकों की कलाई पर राखी बांधकर त्याग, समर्पण और सुरक्षा के पवित्र बंधन को श्रद्धा के साथ सम्मानित किया।

क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन मिनी स्टीफन कपूर ने कहा, “हमारे जवान दिन-रात देश की रक्षा में लगे रहते हैं। राखी बांधकर हम उनके प्रति कृतज्ञता और प्रेम प्रकट करते हैं।” इस मौके पर देशभक्ति गीत और आत्मीय संवादों ने माहौल को भावनात्मक बना दिया। कार्यक्रम के अंत में जवानों को मिठाई और उपहार भेंट किए गए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

मानव सेवा आश्रम में विशेष बच्चों के साथ रक्षाबंधन


रोटरी क्लब चास द्वारा मानव सेवा आश्रम में विशेष जरूरतमंद बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया गया। क्लब की अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा, “इस बार हमने त्योहार को कुछ अलग अंदाज़ में मनाया और उन बच्चों के साथ खुशियाँ बांटी, जो समाज में अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं।”

रोटेरियन अर्चना सिंह ने कहा, “इन मासूम चेहरों पर आई मुस्कानें ही हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार हैं।” क्लब सचिव श्वेता रस्तोगी ने बताया कि बच्चों को राखी बांधी गई, मिठाइयाँ दी गईं और खेल खेलकर उन्हें खुश किया गया।

रोटेरियन पूनम अग्रवाल ने कहा, “त्योहारों का असली मतलब परंपरा से अधिक, अपनापन और प्रेम बांटना है।” मानव सेवा आश्रम के संचालक राजेश प्रसाद ने इस पहल के लिए क्लब का आभार जताया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

#रक्षाबंधन2025 #बोकारोसमाचार #सेवा\_और\_संवेदना #RotaryClub #CRPFJawan #SpecialChildren


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!