Bokaro: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर, ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बोकारो में कारों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज़ की। इस दिन खासतौर पर पसंदीदा कारों और एसयूवी की भारी संख्या में बुकिंग हुई, साथ ही कई लोगो ने गाड़ियां खरीदी। अकेले चार पहिया वाहन सेगमेंट में बोकारो में 6 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ।
Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मारुति के अधिकृत डीलर हिंदुस्तान मोटर्स ने सोमवार को 32 कारों की शानदार बिक्री हुई। साथ ही इस शुभ दिन लोगो ने खूब बुकिंग भी कराई। इसी तरह, हुंडई के रंजू ऑटोमोबाइल शोरूम में 14 कारों की बिक्री हुई, जबकि टाटा के क्राफ्ट शोरूम में पहले से बुक की गई 10 कारें बिकीं। महिंद्रा शोरूम ने भी इस महत्वपूर्ण दिन पर पांच कारें बेचीं। वहीं नए खुले KIA के शोरूम में शुभ मुहूर्त पर पांच कारों की बुकिंग हुई।
आज के शुभ अवसर ने निवासियों के बीच नए वाहन खरीदने की इच्छा बढ़ा दी। जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए एक समृद्ध दिन रहा। इस तरह के बिक्री के यह उल्लेखनीय आंकड़े खासतौर पर साल में एक दिन धनतेरस पर देखने मिलते है। श्री राम मंदिर का उद्घाटन दिवस भक्तों और ऑटोमोटिव उद्योग दोनों के लिए यादगार रहा।
NOTE: (यह जानकारी शोरूम प्रबंधकों द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं)