Bokaro: शहर के नयामोड़ स्तिथ वेलमार्क अस्पताल में परामर्श के लिए भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रांची के विशेषज्ञ डॉक्टर आये थे। डॉक्टरों ने बताया कि वह प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शुक्रवार को मरीजों को परामर्श सुविधा देने वेलमार्क आएंगे।हालांकि शहर में चर्चा का बाजार गर्म था। कुछ लोगो का अनुमान यह था की पिछले साल खुलें वेलमार्क का मेडिका से टाई-अप हो गया है, पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
पर लोगो को यह बात साफ़ प्रतीत हो रही है कि रांची का मेडिका अस्पताल धीरे-धीरे बोकारो में अपना बेस मजबूत करने के लिए वेलमार्क के छत का सहारा ले रहा है। वेलमार्क में कैथलैब बन कर तैयार है। बस उद्धघाटन बाकि है। शहर के नामी हृदय रोग विशेषज्ञ और बीजीएच के कार्डियोलॉजी विभाग के पूर्व हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट, डॉ सतीश कुमार के चेयरमैन बनने के बाद, वेलमार्क अब हृदय रोग के सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में उभर रहा है।
मेडिका हॉस्पिटल्स के सलाहकार डॉ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि बोकारो और आसपास के मरीजों को ‘विशेषज्ञ परामर्श ‘ उपलब्ध कराने के लिए वेलमार्क हॉस्पिटल में प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शुक्रवार को दिन में 10 से दो बजे तक सुपरस्पेशलिटी क्लीनिक चलेगी। इस क्लीनिक में परामर्श के लिए किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार मिश्रा, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजेश कुमार सिंह, पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ अंतरिक्ष कुमार और मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार मृगांक उपलब्ध थे ।
साथ ही डॉ सतीश कुमार (चेर्मन वेलमार्क हॉस्पिटल) अनिल कुमार (AVP मेडिक हॉस्पिटल) और अरविंद (मैनेजर वेलमार्क हॉस्पिटल) ने बताया कि मेडिक अस्पताल के सहयोग से एसी सुविधा हम हर अन्य सूपर स्पेशल्टी ब्रांच मैं उपलब्ध कराएँगे।