Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Rath Yatra 2024: बोकारो में रथ यात्रा की तैयारियां पूरी, इन रास्तों में काटी जाएगी बिजली


Bokaro: आषाढ़ मास की द्वितीया को होने वाले प्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा जो लेकर लोगो में काफी उत्साह है। रथ यात्रा (Rath Yatra) रविवार सात जुलाई को निकाली जाएगी। प्रभु जगन्नाथ (Lord Jagannath) का रथ बोकारो के सेक्टर 4 स्तिथ जगन्नाथ मंदिर से निकलकर सेक्टर 1 राम मंदिर जायेगा। इस दिन भक्तों को गर्भ गृह के बाहर भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने का लाभ मिलेगा। इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

रथ यात्रा उत्सव के लिए भव्य सजावट की जा रही है. रविवार को निकलने वाली इस रथ यात्रा में भक्तगण साथ मिल कर भगवान के रथ की रस्सी को खींचते हैं। इस यात्रा का भक्तों को साल भर से इंतजार होता है। रास्ते में जगह-जगह स्टाल लगाए जा रहे है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

रथ यात्रा: शहर में काटी जाएगी बिजली
रविवार को रथ यात्रा के अवसर पर बीएसएल टाउनशिप में निर्धारित समयानुसार विभिन्न क्षेत्रों में बिजली काटी जाएगी। इससे सम्बंधित सूचि बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के बिजली विभाग ने शनिवार को जारी कर दी है। यह कदम जगन्नाथ मंदिर (सेक्टर-4) से राम मंदिर (सेक्टर-1) तक रथ यात्रा को सुगम बनाने और सभी भागीदारों की सुरक्षा को लेकर किया गया है।

इस बिजली कटौती का प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की सूची निम्नलिखित है:
– सेक्टर 4 (A, B, C, D, E, F)
– सेक्टर 1 B, 1 C
– कैम्प 2
– सिटी सेंटर
– सेक्टर 5
– सेक्टर 8 और 9

बीएसएल प्रबंधन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि रथ यात्रा के समय बिजली कटौती समयानुसार व्यवस्थित रूप से हो।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!