Hindi News Politics

जानें Bokaro की चारों विधानसभा सीटों में वोटरों की संख्या: 14,826 नए शामिल, 11,374 नाम हटाए गए


Bokaro: द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 (एसएसआर 2024) संपन्न होने के साथ ही दिनांक 01.07.2024 को अहर्त्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार सभी मतदान केन्द्रों एवं अन्य सार्वजनिक स्थनों पर कर दिया गया है। आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव द्वार किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने बताया कि दिनांक 25.07.2024 से अब तक कुल 14826 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो जिले में विधानसभावार मतदाताओं की संख्या निम्न्वत हैः-

 34.गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – पुरूष मतदाता 158511, महिला मतदाता 151831, अन्य 01 – कुल मतदाता 310343

 35 बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – पुरूष मतदाता 165851, महिला मतदाता 159186, अन्य 01 – कुल मतदाता 325038

 36 बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – पुरूष मतदाता 298225, महिला मतदाता 275487, अन्य 30 – कुल मतदाता 573742

 37 चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – पुरूष मतदाता 142437, महिला मतदाता 135542, अन्य 01 – कुल मतदाता 277980

18 से 19 वर्ग के कुल 7901 मतदाताओं का नाम नये वोटर के रूप में जोड़ा गया है। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

इसी अवधि में कुल 11374 मतदाओं का नाम मृत्यु, अन्यत्र बस जाने, विवाह हो जाने, दो जगह पर नाम होने इत्यादी के आधार पर मतदाता सूची से नाम विलोपित (डीलिट) किया गया है।

इसी अवधि में जिला में कुल 21758 मतदाताओं ने मतदाात सूची में अपनी प्रविष्टि में संसोधन कराया है। विधानसभावार नाम जोड़ने, विलोपित एवं संसोधन की सारणी निम्न्वत हैः-

 34.गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 3593, विलोपित मतदाता की संख्या 2840, संशोधित मतदाता की संख्या 5774

 35 बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 2197, विलोपित मतदाता की संख्या 2668, संशोधित मतदाता की संख्या 5801

 36 बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 5846, विलोपित मतदाता की संख्या 4706, संशोधित मतदाता की संख्या 6058

 37 चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – नये जोड़े गये मतदाता की संख्या 2190, विलोपित मतदाता की संख्या 1160, संशोधित मतदाता की संख्या 4125

नव प्रकाशित मतदाता सूची सभी बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को ससमय उपलब्ध करा दिया गया था। सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से ही नव प्रकाशित मतदाता सूची के साथ उपस्थित थे। मतदाताओं ने नव प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की जांच किया।

मतदातागण अपने – अपने मतदान केन्द्रों, प्रखण्ड कार्यालय, पंचायत भवन, जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा वोटर हेल्पलाइन एप (Online VHA Mobile app) एवं www.vsp.nic.in पर अपना नाम जांच कर सकते हैं। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने अपने बूथ लेवल आफिसर से सम्पर्क कर वोटर हेल्पलाइन एप (VHA mobile App, www.vsp.nic.in) में अपना नाम मतदाता सूची में जाँच कर लेंगे और कोई संशोधन करना हो तो अपने बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन एप (VHA mobile App, www.vsp.nic.in) द्वारा प्रपत्र 08 भरेंगे।

यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में विलोपित (डिलीट) हो गया है, और आपत्ति है,तो इसके लिए अविलम्ब अपने बीएलओ का सूचित करें या वोटर हेल्पलाइन एप (VHA mobile App) एवं www.vsp.nic.in द्वारा प्रपत्र 06 भरें ताकि मतदाता सूची में नाम पुनः जुड़ सके। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#Bokaro #VoterListUpdate #Election2024 #NewVoters #AssemblyUpdate #BokaroNews #SSR2024 #VoterListRevision #ElectionCommission #JharkhandElection  #बोकारो #मतदाता_सूची_अपडेट #चुनाव2024 #नए_वोटर #विधानसभा_अपडेट #बोकारो_समाचार #SSR2024 #मतदाता_सूची_संशोधन #चुनाव_आयोग #झारखंड_चुनाव


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!