Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा विगत एक वर्ष से टाउनशिप में कौन-कौन से नागरिक सुविधाओं के बेहतरी के लिए कार्य किये जा रहे है, इसकी जानकारी प्रबंधन ने बुधवार को दी।
बीएसएल के पब्लिक रिलेशन विभाग (PRD) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसके जरिये एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (P&A) संजय कुमार और डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने टाउनशिप में किये जा रहे सभी विकास कार्यो के बारे में खुल कर बताया है।
पर विज्ञप्ति में कही भी शहर के लोगो को सबसे अधिक प्रभावित कर रहे मुद्दे जैसे – बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) की गिरती व्यवस्था, अतिक्रमण, बिजली चोरी, पानी चोरी आदि का जिक्र नहीं किया गया है। या तो इन मुद्दों को आला अधिकारी हलके में ले रहे है, या फिर वह जूझना नहीं चाहते और साइड से निकल जाना चाहते है।
विज्ञप्ति के अनुसार – विगत एक वर्ष से बोकारो स्टील प्रबंधन द्वारा टाउनशिप क्षेत्र की नागरिक सुविधाओं में बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत टाउनशिप के मुख्य मार्गो की मरम्मत, सेक्टरों में स्ट्रीट रोड की मरम्मत, मुख्य मार्गो, चौक चौराहों तथा स्ट्रीट में एलईडी लाइट की व्यवस्था, आवासों का अनुरक्षण, ड्रेनेज सिस्टम की सफाई इत्यादि मुख्य रूप से शामिल हैं.
अधिकांश स्ट्रीट रोड के मरम्मत का कार्य पूरा –
विज्ञप्ति में बताया गया है कि विगत महीनों में सेक्टर- 1,2,3,4 तथा 5 के अधिकांश स्ट्रीट रोड के मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। इन सेक्टरों में शेष बचे लगभग 20 किलोमीटर स्ट्रीट रोड की मरम्मती का कार्य मानसून के उपरान्त आरम्भ करने की योजना है।
इन सेक्टरों में सड़क रिपेयर की है योजना –
इसी कड़ी में सेक्टर 6, 8, 9, 11 तथा 12 के लगभग 70 किलोमीटर स्ट्रीट रोड की मरम्मत की योजना भी बना ली गई है। जिसे मानसून के उपरान्त आरंभ किया जाएगा। इसके अलावा टाउनशिप के शेष बचे लगभग 60 किलोमीटर प्रमुख सड़कों के रिपेयर की योजना भी है। जिसे इसी वित्तीय वर्ष में कार्यान्वित करने का प्रयास है। इस प्रकार टाउनशिप के लगभग पूरे रोड नेटवर्क को दुरुस्त करने की दिशा में पहल की जा रही है जिसके नतीजे जल्द दिखने लगेंगे।
ड्रेनेज सिस्टम के व्यापक अनुरक्षण की योजना –
इसी तरह शहर के ड्रेनेज सिस्टम के व्यापक अनुरक्षण की योजना को भी अगले मॉनसून से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में किए गए सर्वे के अनुसार लगभग 150 किलोमीटर मौजूदा ड्रेनेज लाइन का अनुरक्षण व साफ-सफाई, 50 किलोमीटर नए ड्रेनेज का निर्माण तथा 50 किलोमीटर कलवर्ट के निर्माण की योजना है।
ब्लॉक के व्यापक अनुरक्षण का कार्य भी होगा आरंभ –
सेक्टर- 4ई, 4एफ तथा 4जी के 460 ब्लॉक के व्यापक अनुरक्षण का कार्य भी आरंभ किया जाएगा, साथ ही सेक्टर 12 सहित अन्य सेक्टरों में चिन्हित किए गए बिल्डिंगों के अनुरक्षण पर भी फोकस किया जाएगा।
बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए इतने हज़ार एलईडी लगाए जायेंगे –
टाउनशिप में बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए विगत वर्ष 4000 एलईडी लाइट लगाए गए तथा इस वर्ष अभी तक 3500 एलईडी फिक्सचर लगाए जा चुके हैं। इस वर्ष 3000 एलईडी फिक्सचर तथा टयूब और लगाए जायेंगे। इसी प्रकार जिन स्थानों में स्ट्रीट लाइट पोल है लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहा था, वहाँ क्रमबद्ध तरीके से फिलहाल एलईडी ट्यूब लाईट लगाया जा रहा है।
भविष्य में 888 ऑक्टेगनल पोल्स में एलईडी फिक्सचर लगाकर इन जगहों को स्थापित किया जाएगा। टाउनशिप में स्टेबल पावर सप्लाइ हेतु अब तक 3 नए सब-स्टेशन बनाए गए हैं जबकि 39 और नए सब-स्टेशन बनाए जाने की योजना बनाई गई है। शहर के चौक चौराहों पर बेहतर इल्यूमिनेशन के लिए अभी तक 100 हाई मास्ट टावर लगाए गए हैं तथा 30 और टावर लगाए जाने की योजना है।
पहली बार रिपोर्ट में बैलेंस दिखाई दे रहा है। बिजली चोरी बड़ा मुद्दा है पर इसपर बीपीएससीएल और ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर कार्यवाही करना होगा। अतिक्रमण हटायें या पुनर्वासित किये बिना यह संभव नहीं है।