Bokaro: रामनवमी पर्व के दौरान चास प्रखंड के घटियाली पश्चिमी पंचायत में दो पक्षों के बीच हुए विवाद का पटाक्षेप शुक्रवार को हो गया। चास बीडीओ डा. प्रदीप कुमार/सीओ दिवाकर दूबे – पुलिस निरीक्षक चास एवं थाना प्रभारी के पहल पर पंचायत भवन में देर शाम दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में दोनों पक्षों ने पिछले दिनों हुई घटना पर दुख जताया। कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। भविष्य में इस तरह की कोई भी घटना घटित नहीं होगी। इसके लिए हम प्रशासन को आश्वस्त करते हैं। बैठक में दोनों समाज के सात – सात लोग शामिल हुए थे। समाज का प्रतिनिधितत्व कर रहे हाजी हबीब एवं रवि केवट दोनों ने एक – दूसरे को गला लगाकर, सौहार्दपूर्ण माहौल में एक बार फिर से सभी मिल जुलकर रहने,कोई समस्या नहीं की बात कहीं।
चास बीडीओ/सीओ – पुलिस निरीक्षक चास/थाना प्रभारी ने बताया कि गांव का माहौल सामान्य हैं। सभी अपने – अपने दिनचर्या में लौट आएं हैं। कहीं कोई तनाव की बात नहीं है। सभी आपसी भाई – चारे के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं।
उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों रामनवमी जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर कुछ विवाद दोनों पक्षों में हो गया था। हालांकि, प्रशासन की तत्परता एवं समाज के लोगों के सहयोग से स्थिति तुरंत नियंत्रण में आ गई थी,वर्तमान में सब सामान्य हैं।