Bokaro: ईद उल फितर पर्व को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा ने सभी बीडीओ/सीओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में द्वय पदाधिकारियों ने दो-तीन दिनों के अंदर सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक कर समाज के लोगों को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर दिशा – निर्देश देने को कहा।
डीसी-एसपी ने उन स्थानों पर विशेष चौकसी रखने को कहा जहां किसी भी तरह की पूर्व में कोई घटना घटी हो। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाने एवं संबंधित पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा। पदाधिकारियों ने समाज के लोगों द्वारा इबादत स्थल व वहां – आने जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसे सुनिश्चित करने को कहा। विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यकतानुसार पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने को कहा।
डीसी कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा ने आम लोगों से भी सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना अविलंब स्थानीय बीडीओ/सीओ – थाना प्रभारी को दें। प्रशासन त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
धारा 107 की कार्रवाई के लिए भी चास एवं बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को कार्रवाई करने को कहा। डीसी ने अपर समाहर्ता को कंट्रोल रूम को सक्रिय करने एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सतत मानिटरिंग की बात कहीं। एसपी ने पुलिस लाइन में माक ड्रिल कर लेने एवं मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल को लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया।
मौके पर अपर समाहर्ता सादात अनवर, एसडीओ चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने विस्तार से पर्व को लेकर किए जाने वाले कार्यों/सुझावों पर चर्चा की और जरूरी निर्देश दिया। बीडीओ/सीओ – थाना प्रभारियों को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी को लेकर चिन्हित स्थानों की सूची अनुमंडल पदाधिकारी को अविलंब समर्पित करने को कहा।
बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, बेरमो एसडीपीओ श्री एस सी झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, सिटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ श्री पुरषोतम, ट्राफिक डीएसपी पुनम मिंज, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी,थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।