Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी (डीईजीएस) की बैठक की। इस क्रम में डीईजीएस अंतर्गत चल रहें परियोजनाओं की उपायुक्त ने प्रगति का समीक्षा किया। मौके पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार ने बताया कि आगामी 25 जुलाई से 31 जुलाई तक डिजिटल इंडिया सप्ताह (Digital India week) मनाया जाना है।
इसको लेकर विभाग द्वारा डिजिटल इंडिया वीक में पंजीकरण के लिए लिंक (https://www.nic.in/diw2023-reg/) उपलब्ध कराया है। लिंक के माध्यम से सभी को पंजीकरन करना है। इस पर उपायुक्त ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को डिजिटल इंडिया वीक को लेकर व्यापक प्रचार – प्रसार करने का निर्देश दिया है।
साथ ही जिला शिक्षा पादाधिकारी (डीईओ) एवं जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया पोर्टल पर लिंक (https://www.nic.in/diw2023-reg/) के माध्यम से पंजीकरण करने हेतु जागरूक करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उपायुक्त ने जिले के छात्र – छात्राओं/युवक – युवतियों को पंजीकरण करने के लिए किया अपील।
उल्लेखनीय हो कि, डिजिटल इंडिया वीक 2023 कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य डिजिटल इंडिया अभियान के तहत की गई डिजिटल पहल और उपलब्धियों का जश्न मनाना और डिजिटल रूप से सशक्त समाज को बढ़ावा देना है।