Bokaro: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ठेका श्रमिकों के निबंधन (Registration) हेतु, राज्य सरकार के सिविल सर्जन कार्यालय तथा मेडी असिस्ट टी पी ए प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बोकारो स्टील प्लांट में विभिन्न विभागों में कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का समन्वय प्रांजलि, महाप्रबंधक (मानव संसाधन- ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ) तथा उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है.
आज 05 जुलाई को सी ओ & सी सी विभाग के मुख्य महा प्रबन्धक राकेश कुमार के पहल और मार्गदर्शन में इस निबंधन अभियान का शुभारम्भ किया गया जिसमे 150 से अधिक ठेका श्रमिक निबंधन प्रक्रिया में शामिल हुए. इस कड़ी में आगामी 06 जुलाई को हॉट स्ट्रिप मिल विभाग में, 08 जुलाई को एस एम एस (न्यू ) विभाग तथा 09 जुलाई को ब्लास्ट फर्नेस विभाग में कैंप का आयोजन किया जायेगा.
ठेका श्रमिक अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड (जिसमें परिवार के मुखिया या सदस्य के रूप में उनका नाम हो) ले जाकर, अपना निबंधन करवा सकते हैं. प्रबंधन द्वारा ठेका श्रमिकों को इस विशेष अभियान का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की गई है.