Hindi News

दो पूर्व उग्रवादियों के पुनर्वास की सिफारिश, नई जिंदगी की ओर पहला कदम


Bokaro: सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आत्मसमर्पित वामपंथी उग्रवादी के जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में उग्रवादियों के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत देय विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, पुनर्वास के लिए आर्थिक सहायता, भूमि – आवास,उनके परिजनों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, दैनिक आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने जैसे विषयों पर बिंदुवार विस्तार से चर्चा की गई है।

02 आत्मसमर्पित उग्रवादियों के लिए पुनर्वास पैकेज की अनुशंसा
बैठक में समिति द्वारा 02 आत्मसमर्पित उग्रवादियों को पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की अनुशंसा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि समर्पित उग्रवादियों से ओपेन जेल में मुलाकात कर उनकी राय एवं आवश्यकताओं को जानने के लिए जिला सामान्य शाखा प्रभारी के नेतृत्व में एक समिति गठित की जाए, जिसमें पुरुष व महिला पदाधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे। समिति आगामी 15 जुलाई, 2025 तक संयुक्त प्रतिवेदन समर्पित करेगी। 

सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों के तहत सभी लाभ समयबद्ध ढंग से पहुंचाए जाएं। ताकि, उन्हें भविष्य में किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!