Bokaro: ज़मीन से जुड़े विवादों और धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा ने एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम उठाया है। जिले में भूमि से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए डीसी ने अंचल स्तर पर भूमि हेल्प सेंटर शुरू करने की घोषणा की है, जिससे आम लोगों को दलालों से छुटकारा मिलेगा और ज़मीन संबंधी कार्य अधिक पारदर्शी तरीके से पूरे हो सकेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति भूमि का निबंधन (रजिस्ट्रेशन) कराने से पहले उस ज़मीन की वैधता, स्वामित्व, प्रकृति और अन्य जरूरी जानकारी अंचल कार्यालय स्थित हेल्प सेंटर से प्राप्त कर सकेगा। यह प्रक्रिया 7 से 10 दिनों के भीतर पूरी की जाएगी।
इस पहल से जिले में भूमि विवाद, धोखाधड़ी और अतिक्रमण जैसे मामलों में निश्चित रूप से कमी आएगी। झारखंड में इस तरह की पहल अब तक किसी भी जिले में नहीं की गई है, जिससे यह निर्णय एक मिसाल बन सकता है।