Hindi News

अतिक्रमण हटाओ: BSL प्रबंधन ने बोकारो मॉल के सामने विकसित हो रहे बाजार को हटाया, पुनःअतिक्रमण रोकना चैलेंज


Bokaro: चिन्मय विद्यालय में नोटिस चिपकाने के बाद, बीएसएल प्रबंधन ने मंगलवार को बोकारो मॉल के सामने अवैध तरीके से बस रहे बाजार को खाली कराया। एक दर्ज़न से अधिक ठेले वालो और दुकानवालों को वहां से हटा दिया गया। इसके अलावा सेक्टर-3 इलाके में अवैध तरीके से लगे ठेले को भी हटाया गया।  

बताया जा रहा है कि बोकारो मॉल के सामने बीएसएल के जमीन पर अवैध तरीके से बाजार विकसित हो रहा था। इससे मॉल के मोड़ पर भीड़ भाड़ होने से अक्सर ट्रैफिक जैम होने लगा था। लोगो को परेशानी होने लगी थी। पहले तो ठेलेवालों की संख्या कम थी। पिछले महीने से अधिकतर दुकानंदर अपना ठेला वही छोड़कर जाने लगे और सिटी सेंटर इलाके की तरह प्लास्टिक आदि लगाकर जगह घेरने लगे  थे। ठेले वालो की संख्या बढ़ने लगी थी।

शहर में अन्य जगहों की तरह मॉल के सामने भी बीएसएल के जमीन पर बसने की कोशिश होती देख प्रबंधन अलर्ट हो गई। बीएसएल के टी ए डिपार्टमेंट की टीम ने पिछले हफ्ते उन दुकानदारों को अपना ठेला हटाने का निर्देश दिया था। पर वह नहीं मान रहे थे। कुछ लोग पैरवी भी करने लगे थे। बीएसएल सूत्रों के अनुसार, स्तिथि को भांपते हुए टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (TA) डिपार्टमेंट के सीजीएम, बी एस पोपली ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया।

बी एस पोपली ने सोमवार को बोकारो मॉल के सामने से अतिक्रमण हटाने का निर्देश देते हुए अभियान की कमान जीएम इंचार्ज रैंक के अधिकारी श्री राजुल को सौंप दी। बीएसएल सिक्योरिटी के टीम आम दिनों की तरह टी ए डिपार्टमेंट से निकली पर जीएम इंचार्ज ने उसे बोकारो मॉल के तरफ मोड़ दिया। बीएसएल की टीम ने एक-एक ठेले को हटाया और जगह खाली करवाया।

बीएसएल सूत्रों के अनुसार अतिक्रमण हटाने से ज्यादा प्रबंधन खाली कराये जगह पर फिर से अतिक्रमण न हो इसको लेकर चिंतित है। इसलिए सीजीएम पोपली ने बोकारो मॉल के सामने खाली कराई जमीन पर विशेष निगाह रखने का निर्देश सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को दिया है।

बताया जा रहा है कि बीएसएल प्रबंधन खाली कराये उक्त जमीन और मॉल से सटे जमीन पर बोकारो मॉल के सहयोग से बागवानी कराएगा। चुकीं मॉल प्राइम जगह पर स्तिथ है, इसलिए उस इलाके की जमीन पर अतिक्रमण होने की संभावना अधिक है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!