Bokaro: टाउनशिप में बीएसएल (BSL) के क्वार्टरों में अवैध कब्ज़ा आम बात है। अनाधिकृत कब्जाधारियों से आवासीय क्वार्टरों को खाली कराने के लिए अगर अभियान चलते रहते है तो कुछ सकारात्मक असर होता है। करीब एक माह बाद फिर बीएसएल प्रबंधन द्वारा बेदखली अभियान चलाया जा रहा है।
इस बार के अभियान में नई बात यह सामने आई है की, अभियान शुरू होने के पहले ही करीब 24 अवैध कब्जाधारी क्वार्टर छोड़कर चुपचाप पहले ही निकल गए है। बेदखली करवाने गई टीम ने पाया की क्वार्टर पहले से ही खाली हुआ रखा है। टीम ने बड़े आराम से क्वार्टर पर अपना टाला लगाया और आगे चलते बने।
बताया जा रहा कि टाउनशिप में पिछले तीन दिनों में 30 क्वार्टर खाली कराए गए हैं। अभियान अभी भी जारी है। बेदखली अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला प्रशासन ने एक मजिस्ट्रेट प्रवीण कुजूर को भी तैनात किया है। बीएसएल के एस्टेट कोर्ट की टीम बेदखली की करवाई कर रही है।
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने कहा, “एक महीने के बाद, बेदखली अभियान शुरू हो गया है। इस चरण में हमने अवैध कब्जे वाले 85 क्वार्टरों को खाली कराने के लिए चिन्हित किया था। पिछले तीन दिनों में 30 क्वार्टरों को अनाधिकृत कब्जाधारियों से मुक्त कराया गया है। इस बीच, 24 क्वार्टर खुद ही कब्जाधारियों छोड़ कर चले गए। शेष क्वार्टरों को खाली करा लिया जाएगा।”
इसे भी पढ़े: जब पूछा गया- BSL के CGM (security) का पद होने से टाउनशिप में कितना अतिक्रमण कम हुआ ? तो केंद्रीय मंत्री ने दिया चौंकाने वाला जवाब https://currentbokaro.com2022/08/02/when-asked-how-much-encroachment-in-the-township-was-reduced-due-to-the-post-of-cgm-security-of-bsl-the-union-minister-gave-a-shocking-answer/