Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बीएसएल के सिक्योरिटी टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। एडीएम से नयामोड़ के बीच रोड किनारे अतिक्रमण कर बनाये गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के दौरान बीएसएल टीम से एक फल बेचनेवाला उलझ गया।
जिसके बाद होम गार्ड के जवानो ने बचाव में उसपर लाठी बरसाई और उसे सिटी थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। डीएसपी सिटी ने कहा कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है।Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xबीएसएल (BSL) के डीजीएम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बीएसएल टीम ने किसी दुकानदार के साथ मारपीट नहीं की है। जबकि उन्होंने उन्हें पहले भी कई बार अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन उन्होंने नहीं सुना। आज जब टीम पहुंची तो वह नशे में था। उसने अपने दो-तीन साथियों के साथ टीम के साथ भिड़ना शुरू कर दिया। उसने महिला होमगार्ड के साथ बदतमीज़ी की। जिसके बाद हमने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
शहर में अतिक्रमण कर दुकानों, खासकर फलों के ठेले, दुकानों और सड़क किनारे बैठकर बेचने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। नयामोड़ से एडीएम तक पिछले दो सालों में फलों की दुकानों की संख्या दोगुनी हो गई है और लगातार बढ़ रही है। इन दुकानों के कारण लोग सड़क पर ही अपने वाहन पार्क कर देते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा है। शहर में ऐसे कई नए प्वाइंट विकसित हो गए हैं, जहां फल और सब्जी की दुकानें लगने लगी हैं। बीएसएल प्रबंधन को इसकी शिकायतें मिलने लगी हैं।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x