Bokaro: सोमवार को बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) प्रबंधन ने विभिन्न सेक्टरों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व बीएसएल नगर प्रसाशन के जेनेरल मैनेजर, ए के सिंह कर रहे थे। पूरे दिन चलाये गए अभियान में बीएसएल की टीम ने JCB का इस्तेमाल करते हुए करीब आधा दर्जन अवैध दुकानों और प्लॉट के बाहर लगाए गए शेड को हटाया।
बीएसएल प्रवक्ता, मणिकांत धान ने बताया कि सिटी सेंटर में दो दुकानो सहित लक्ष्मी मार्केट और सेक्टर 1 में एक-एक अवैध निर्माण हटाए गए। सिटी सेंटर में प्लॉट के आगे लगे शेड को भी हटाया गया।
Click here to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सिटी सेंटर में अतिक्रमण हटाओ अभियान क्या सिर्फ आईवाश ?
सिटी सेंटर शहर की हृदयस्थली है। इसके बावजूद यहां सबसे अधिक अवैध दुकाने और गुमटियां है। स्तिथि यह है की, मार्केट के बीचों-बीच बना पार्किंग अतिक्रमण की भेंट चढ़ चूका है। गाड़ी पार्क करने में लोगो को काफी परेशानी होती है। साथ ही सड़क किनारे सब्जी मंडी और सैकड़ो दुकाने है। इसी कारण यहां बिजली चोरी चरम पर है।
बीएसएल ने सिटी सेंटर में अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार नोटिस जारी किया। पर हुआ कुछ नहीं। आज के अभियान में बीएसएल की टीम ने पुलिस क्लब से कुछ दूर सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे चल रहे एक-दो गाड़ी गैराज को हटाकर काम पूरा किया। पता नहीं क्यों, बीएसएल टीम को जिधर देखना चाहिए था, उधर से आंखें फेर कर निकल गए।
सिटी सेंटर में BSL का सब नियम-कानून सिर्फ प्लॉट मालिकों पर लागू
लोगो के अनुसार सिटी सेंटर में खासतौर पर बीएसएल नगर प्रसाशन का ‘Pick & Choose’ वाला कानून चलता है। सैकड़ो गुमटी, ठेला वाले अवैध बिजली जलाते है, पर उधर BSL देखता भी नहीं। कभी बिजली तार काट कर बीएसएल टीम ले भी गई, तो शाम तक बत्ती जगमगाने लगती है। यही अगर प्लॉट वालो से बिजली बिल भरने में ज्यादा देरी हो जाये, तो लाइन काट दी जाती है।
सिटी सेंटर में सबसे अधिक कूड़ा अतिक्रमण कर बने दुकानों-ठेलों से निकलता है। पर सफाई का चार्ज प्लॉट वाले भरते है। प्लॉट में डेविएशन मतलब फाइन और कार्रवाई, पर अच्छी जगह ढूंढ़कर अवैध दूकान लगाने वाले को BSL प्रबंधन कुछ नहीं कहता है। प्लॉट के सामने गुमटी लग जाये चलेगा, पर प्लॉट वाले गाड़ी रखने के लिए शेड या जनरेटर स्टैंड बना लिए, तो बीएसएल JCB लाकर पूर आवाज़ के साथ तोड़ेगा।
बीएसएल के इस ‘अपनों पर सितम’ वाले कार्रवाई से प्लॉट वाले बेहद दुखी है। लोग कहते है – ईडी और सीजीएम साहब ध्यान दें ! अगर कोई कानून है, तो सबके लिए बराबर होना चाहिए।
कड़ी कार्रवाई: Bokaro Steel ने सिटी सेंटर के इस प्लॉट का लीज किया रद्द, कई और नंबर में…. देखें Video