बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने 161 आवासीय ब्लॉकों को असुरक्षित घोषित करते हुए 1000 से अधिक क्वार्टर्स को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की, जिससे शहर से सेक्टर 12 में विरोध की लहर दौड़ गई। सेक्टर-12 में आवास बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में लोगों ने बीएसएल प्रबंधन पर जबरन बेदखली और लंबे समय से उपेक्षित मरम्मत का आरोप लगाया। बीएसएल ने यह कदम एनबीसीसी की सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर उठाया है। पहले चरण में कर्मचारियों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जा रहा है, जबकि गैर-बीएसएल निवासियों को अगले चरण में हटाया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने पुन: सर्वे की मांग की है। बीएसएल ने चेतावनी दी है कि असहयोग की स्थिति में दुर्घटना के लिए वह जिम्मेदार नहीं होगा। अगली सर्वे में 280 और ब्लॉकों की समीक्षा किये जाने की बात कही जा रही है। पूरी रिपोर्ट विस्तार से पढ़े….
ब्लॉकों को असुरक्षित बताकर खाली कराने पर भड़के लोग
बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 में सैकड़ो निवासियों ने बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि बीएसएल प्रबंधन ने 161 आवासीय ब्लॉकों को असुरक्षित घोषित कर हजार से अधिक क्वार्टर्स को चरणबद्ध तरीके से खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके विरोध में शनिवार को सेक्टर-12 में आवास बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया और बीएसएल प्रबंधन पर रिपेयरिंग में लापरवाही और जबरन खाली कराने का आरोप लगाया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
“मरम्मत नहीं, सीधा खाली कराओ” – लोगों का आरोप
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्षों से उचित मरम्मत नहीं होने के कारण मकान जर्जर हुए हैं, न कि संरचनात्मक खतरे के कारण। “चार साल से हम मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला। अब मरम्मत योग्य मकानों को भी जबरन खाली कराया जा रहा है,” सेक्टर-12एफ के निवासी मुकेश कुमार ने कहा। कई परिवार पिछले 30 वर्षों से इन क्वार्टर्स में रह रहे हैं और अब उन्हें जबरन हटाया जा रहा है। जो बिलकुल गलत है।
एनबीसीसी की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया फैसला: बीएसएल
बीएसएल अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत आने वाली एनबीसीसी (NBCC) द्वारा कराए गए संरचनात्मक सर्वेक्षण के आधार पर लिया गया है। पहले चरण में 161 ब्लॉकों को असुरक्षित पाया गया, जिनमें 19 ब्लॉक सेक्टर-6 में और बाकी सेक्टर-12 में हैं। टाउन प्रशासन विभाग द्वारा इन सभी ब्लॉकों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
दो चरण: गैर-बीएसएल आवासीयों को बाद में हटाया जाएग
बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि पहले चरण में बीएसएल के कार्यरत कर्मचारी और ‘रिटेंशन केस’ वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा। दूसरे चरण में निजी लोगों समेत गैर-बीएसएल निवासियों को हटाया जाएगा। इससे सम्बंधित आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।
पुन: निरीक्षण की मांग, विरोध बढ़ाने की चेतावनी
विरोध कर रहे लोगों ने मांग की है कि सभी ब्लॉकों का दोबारा निरीक्षण कराया जाए। उनका आरोप है कि ठेकेदारों की मिलीभगत से बिना असली वजह के मकान असुरक्षित घोषित किए जा रहे हैं। अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बीएसएल ने दी चेतावनी, असहयोग पर नहीं लेगा जिम्मेदारी
बीएसएल प्रबंधन ने निवासियों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने सहयोग नहीं किया, तो किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी खुद उनकी होगी। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि वह किसी अप्रिय घटना की स्थिति में कोई जवाबदेही नहीं लेगा।
अब तक का सबसे बड़ा आवासीय ब्लॉक असुरक्षित घोषित
यह पहला मौका है जब बोकारो टाउनशिप में इतने बड़े पैमाने पर आवासीय ब्लॉकों को एकसाथ असुरक्षित घोषित किया गया है। बीएसएल सूत्रों ने बताया कि अब सेक्टर 6, 8, 11 और 12 के 280 और ब्लॉकों की जांच शुरू किये जाने का प्लान है, जिससे असुरक्षित घोषित क्वार्टर्स की संख्या और बढ़ सकती है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Bokaro Township: 161 आवासीय ब्लॉक असुरक्षित घोषित, खाली करने का आदेश