Bokaro: बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-12 में आवास बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में मंगलवार की शाम सड़कों पर आवासधारियों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों लोग सेक्टर-4 स्थित गांधी चौक से नगर सेवा भवन तक मशाल जुलूस निकालते हुए BSL प्रबंधन के खिलाफ विरोध दर्ज कराते नजर आए। मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में आवासधारी शामिल रहे और उन्होंने जोरदार नारे लगाकर अपनी मांगों को रखा।
सेक्टर-12 ई के निवासी विजय चंद्रा ने बताया कि बीएसएल द्वारा ब्लॉक को डैमेज घोषित कर देने से सभी लोग परेशान हैं। “इन ब्लॉक की मरम्मत संभव है, लेकिन बीएसएल प्रबंधन इसे टाल रहा है। आज हम मशाल जुलूस निकाल कर प्रबंधन का ध्यान अपनी समस्याओं की ओर खींचना चाहते हैं। हमारी मांग है कि सभी क्वार्टरों की तत्काल मरम्मत की जाए और आवासधारियों को डराने की प्रथा बंद की जाए।” See Video–
मौके पर भाजपा नेता रोहित लाल सिंह ने बीएसएल प्रबंधन को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत नहीं कराई गई तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन उन रिटायर्ड कर्मचारियों का है जिन्होंने अपने पूरे जीवन में बीएसएल प्लांट को खड़ा करने में योगदान दिया है। भाजपा नेत्री परिंदा सिंह ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत सेक्टर-12 के क्वार्टरों को डैमेज घोषित कर निवासियों को बेदखल करने की कोशिश की जा रही है।


