Bokaro Steel Plant (SAIL)

BSL: नगर प्रसाशन के हाउस अलॉटमेंट विभाग से रिटायर कर्मियों को मिलने लगा आवंटन पत्र, डिटेल देखें…


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के नगर प्रसाशन विभाग ने गुरुवार को आवास लाइसेंस योजना अंतर्गत निकाले गए सूचि के आधार पर रिटायर कर्मियों को आवंटन पत्र (Allotment Order) देना शुरू कर दिया है। BSL प्रबंधन ने आवास लाइसेंस योजना से संबंधित 863 इ-इएफ टाइप क्वार्टरों की सूचि ठीक दिवाली के एक दिन पहले निकली थी।

बीएसएल के नगर प्रसाशन के हाउस अलॉटमेंट विभाग ने लाइसेंस पर आवास आवंटन को लेकर जारी की गई वरीयता सूचि के एक हफ्ते के अंदर 11 नवंबर को अलॉटमेंट की सूचि निकली दी थी। इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए सीजीएम टीए कुंदन कुमार और हाउस अलॉटमेंट विभाग के हेड अलोक चावला की टीम ने अलॉटमेंट आर्डर आवंटियों को देना शुरू कर दिया।

जारी किये किये गए निर्देशों के अनुसार आवंटियों को ओरिजिनल आधार कार्ड के साथ ज़ेरॉक्स कॉपी जमा कराना होगा। यदि आवंटन पत्र (Allotment Order) प्राप्त करने वाले आवंटित के जगह उनके पत्नि एवं बच्चे लेने आते हैं तो उनका आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स कॉपी भी अनिवार्य है। साथ ही, एग्रीमेंट के समय NOC with Executive Magistrate आनिवार्य है

रिटायर कर्मचारी नीचे दिये गय विवरणों के आनुसार अलॉटमेंट आर्डर प्राप्त कर सकते हैं – 

बीएसएल के रिटायर कर्मचारियों को 33 माह के आवास लाइसेंस पर दिया जायेगा। LIST नीचे पढ़े :  

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!