Bokaro: हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के आलोक में बुधवार को उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले में पीएम-अभीम, 15वें वित्त आयोग एवं एनएचएम के तहत चल रहे स्वास्थ्य भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति का अवलोकन
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 17 भवन, पीएम-अभीम योजना के तहत 40 भवन तथा एनएचएम के तहत 8 भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें कुछ भवन पूर्ण हो चुके हैं जबकि कुछ निर्माणाधीन हैं। उपायुक्त ने पूर्ण भवनों को शीघ्र हैंडओवर करने हेतु कमेटी गठित करने और प्राक्कलन की जांच कर हैंडओवर की प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा।
निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
बैठक में कार्यपालक अभियंता द्वारा पीपड़ाडीह, धनडाबर, महुआटांड और रानीपोखर एसएचसी भवनों की स्थिति साझा की गई। धनडाबर एवं रानीपोखर के भवन क्रमशः 31 मई और 31 जुलाई तक पूर्ण किए जाएंगे, जबकि शेष दो भवनों में भूमि विवाद के कारण विलंब हुआ है। उपायुक्त ने दो दिन के अंदर एकरारनामा प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।
हैंडओवर की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय
पीएम-अभीम योजना के तहत 12 भवनों की जांचोपरांत हैंडओवर प्रक्रिया शुरू करने एवं 4 भवनों को 15 मई और 30 जून तक पूरा करने को कहा गया। एनएचएम के अंतर्गत निर्माणाधीन भवनों में तेजी लाने एवं विवादित भूमि मामलों पर पत्राचार करने को भी कहा गया।
भविष्य की तैयारी और नई जरूरतों की सूची बनाने का निर्देश
सिविल सर्जन को सभी एमओआईसी से संवाद कर आवश्यक भवनों की सूची तीन दिनों में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। चिन्हित उपकेंद्रों में शौचालय निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने को भी कहा गया। सीएसआर नोडल पदाधिकारी को नावाडीह, बेरमो एवं फुसरो अस्पतालों में सुविधाएं सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।