Bokaro: समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में वीडियो संवाद के माध्यम से सोमवार को केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी (आकांक्षी जिला बोकारो) विपिन कुमार ने नीति आयोग के तहत आकांक्षी जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी (आकांक्षी जिला बोकारो) विपिन कुमार ने उपायुक्त कुलदीप चौधरी से नीति आयोग द्वारा निर्धारित पांच आयामों स्वास्थ्य – पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिले में चल रहे कार्यों/प्रगति के संबंध में क्रमवार जानकारी ली। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी आयोमों के तहत जिले की उपलब्धि/ कार्य प्रगति के संबंध में विस्तार से बताया।
इस क्रम में स्वास्थ्य एवं पोषण के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से टीएचआर का वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, आंगनबाड़ी केंद्रों में एएनसी जांच के लिए किट उपलब्ध कराने, अनिमिया मुक्त बोकारो के तहत किए जाने वाले कार्य, माडल आंगनबाड़ी केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, कोविड 19 के संक्रमण से निपटने को लेकर तैयारी, अस्पतालों में उपलब्ध आक्सीजन बेड, पीएसए प्लांट, आरटीपीसीआर लैब आदि के संबंध में बताया।
शिक्षा के तहत विद्यालयों में स्मार्ट (टैब) क्लास रूम का संचालन, छात्रवृति आदि। कृषि एवं जल संसाधन के तहत लघु सिंचाई योजना, फसल बीमा, धान अधिप्राप्ति आदि। बुनियादी ढ़ांचा के तहत वर्ष 16-17 से अब तक विभिन्न आवास योजनाओं के तहत जिले में कुल आवास निर्माण के संबंध में बताया। वहीं, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के तहत मुद्रा योजना, पीएमईजीपी आदि वित्त पोषित योजनाओं, छात्र-छात्राओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण की जानकारी दी। सभी आयामों में संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने भी केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी (आकांक्षी जिला बोकारो) के समक्ष अपनी बात रखी।
केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी (आकांक्षी जिला बोकारो) विपिन कुमार ने जिले के प्रदर्शन पर संतोष जताया। उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पंचायत/प्रखंड एवं जिला स्तर पर लक्ष्य के अनुरूप आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखने को कहा।
मौके पर सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी फांसिस कुजूर, कोविड नोडल पदाधिकारी डा. एन पी सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेनुका तिग्गा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. बी पी गुप्ता, जिला श्रम अधीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी, पवन कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।