Bokaro: इंडियन आयल की ओर से संत जेवियर्स स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इसके तहत सक्षम साइक्लोथान आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक, नगर प्रशासन बीएस पोपली ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण ग्लोबल वार्मिंग एवं कार्बन फुटप्रिंट बढ़ रहे हैं। इसका जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इंडियन आयल की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही हरित और स्वच्छ ऊर्जा अपनाने का संदेश दिया जा रहा है। लोगों खासकर बच्चों को साइकिल चलाना चाहिए। इससे एक ओर ईंधन की बचत होगी, वहीं दूसरी ओर इससे शरीर का संपूर्ण व्यायाम होगा।
इंडियन आयल के अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल वातावरण में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं। इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। सरकारी स्तर पर हाइड्रोजन पर रिसर्च चल रहा है। इसे ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। भविष्य में हाइड्रोजन से सारी गाड़ियां चलेंगी। इससे पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगेगा।
उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम आगे बढ़ाने को कहा। संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य फादर अरुण मिंज ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सम्मानित अतिथि मुख्य महाप्रबंधक बीएस पोपली ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।
साइकिल रैली संत जेवियर्स स्कूल सेक्टर एक से निकलकर पत्थर कट्टा चौक, बोकारो मॉल, पीएनबी चौक सिटी सेंटर सेक्टर चार होते हुए वापस संत जेवियर्स स्कूल पहुंचकर संपन्न हो गई । इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मौके पर पेट्रोल पंप के डीलर कुमार अमरदीप, अनीश कुमार, बड़े लाल, राज कपूर चौधरी, अभिदीप एवं सेंट जेवियर्स विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।