Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Steel Plant में रेल कनेक्टिविटी की नई राह, RITES और SAIL-BSL ने मिलाया हाथ


Bokaro: राइट्स लिमिटेड (RITES Limited) ने सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL) के साथ रेल कनेक्टिविटी कार्यों के प्रोजेक्ट प्रबंधन परामर्श के लिए समझौता (MOU) किया है। इस समझौते के तहत राइट्स लिमिटेड बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न स्थानों पर नए और मौजूदा रेल ट्रैक की परियोजनाओं में सहयोग करेगा।

प्रोजेक्ट प्रबंधन परामर्श में मिलेगी संपूर्ण सेवाएं 

समझौते के अनुसार, RITES प्रोजेक्ट प्रबंधन के तहत संपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराएगा, जिसमें सर्वेक्षण, इंजीनियरिंग, परियोजना निगरानी, सुपरविजन और गुणवत्ता नियंत्रण शामिल हैं। इन सेवाओं के माध्यम से बोकारो स्टील प्लांट के रेल कनेक्टिविटी कार्यों को प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा।

 राइट्स लिमिटेड का परिवहन बुनियादी ढांचे में योगदान 

राइट्स लिमिटेड, जो पहले रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, भारत का एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है जो परिवहन बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में इंजीनियरिंग परामर्श सेवाएं प्रदान करता है। राइट्स ने वर्षों से अपनी विशेषज्ञता से देश के कई प्रमुख परिवहन परियोजनाओं में सहयोग दिया है।

Bokaro Mall के मालिक का बंपर दीवाली-छठ ऑफर: फ्लैट खरीदें, रेनॉल्ट कार फ्री पाएं

ऑफर के जाल में नहीं फंसाऊंगा, पर देश का सबसे सस्ता हॉलमार्क गोल्ड मेरे यहां मिलेगा: त्रिमूर्ति ज्वेलर्स

Bokaro Assembly: बीजेपी विधायक बिरंची नारायण की संपत्ति 262% बढ़ी, उनकी पत्नी की 609%, लोग हैरान

CurrentBokaro: तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता, 7.99 लाख यूज़र्स और 1.07 करोड़ इवेंट्स की शानदार उपलब्धि

#RITES #SAILBokaro #RailConnectivity #ProjectManagement #JharkhandInfrastructure


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!