Bokaro: जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। पूजा देवी (30 वर्ष) अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से चास की ओर जा रही थीं कि अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूजा देवी सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही बालीडीह थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन और चालक की पहचान के लिए इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जाने शुरू कर दिए हैं।
परिवार और गांव में शोक
पूजा देवी के पति संजय रजवार मजदूरी करते हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।

