Bokaro: ज़िले के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंदनक्यारी रोड स्थित पकोड़ी मोड़ के पास शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों और घायल की पहचान
हादसे में मारे गए युवकों की पहचान बनगड़िया, चंदनक्यारी निवासी अजित हांसदा और अमित हांसदा के रूप में हुई है। घायल का नाम सनीचर हेमब्रम है, जिसे पहले बोकारो सदर अस्पताल और फिर गंभीर हालत में धनबाद पीएमसीएच रेफर किया गया।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
स्थानीयों का विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चंदनक्यारी-चास सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और ट्रक का पहिया दो युवकों के सिर पर चढ़ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroAccident #RoadSafety #TruckAccident #JharkhandNews #BokaroNews #TrafficAwareness