Bokaro: नया मोड़ में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अजय नाथ झा शामिल हुए। इस अवसर पर एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) द्वारा ट्रैफिक विभाग को 31 बैरिकेट सौंपे गए, जिन्हें नगर के विभिन्न व्यस्त मार्गों पर सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने हेतु लगाया जाएगा।
राहगीरों एवं वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा सर्वोपरि
अभियान को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि, लेट होना ज्यादा सुरक्षित है, लेकिन लापरवाही नहीं। सड़क पर हमेशा सावधानी रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और एहतियात के साथ चलें। ऐसा नहीं सोचें की सड़क सीर्फ उसकी है, यह सोच कर चलें कि आज सड़क पर बहुत लोग चल रहे हैं। जीवन बड़ा अनमोल है।

टैफिक प्रबंधन के लिए बैरिकेटिंग आवश्यक
उपायुक्त ने कहा कि राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बैरिकेटिंग बेहद जरूरी है। इससे दुर्घटना जोखिम कम होगा और ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनेगी। कार्यक्रम में उपस्थित ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न चौराहों और संवेदनशील मार्गों पर बैरिकेटिंग से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात को नियंत्रित करना आसान होगा।
अभियान के दौरान लोगों को हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने, मोबाइल का प्रयोग नहीं करने जैसे महत्वपूर्ण निर्देशों के पंपलेट भी वितरित किए गए। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मारूति मिंज, ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर, जिला सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।

