Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज, 14 जनवरी 2025 को बोकारो के सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई बच्चों ने भाग लिया और सभी को पतंग दी गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी-अपनी पतंग उड़ाई, और जिनकी पतंग दूसरे की पतंग को काट देती थी, वही विजेता घोषित हुए।
प्रतियोगिता में बच्चों ने खूब मस्ती की और एक-दूसरे की पतंगें काटते हुए इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर बच्चों ने सड़क पर वाहन चलाने वाले लोगों से यह अनुरोध किया कि वे हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, चाहे वे दोपहिया वाहन चला रहे हों या चारपहिया। साथ ही, पीछे बैठने वाले यात्रियों से भी यह अपील की गई कि वे भी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें।
यह सड़क सुरक्षा माह 31 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।