Bokaro: सर्दियों के मौसम में कपड़ों की जरूरत बढ़ जाती है, इसे देखते हुए रोटरी (Rotary) चास ने सुनता पंचायत के काशी टांड टोला में जरूरतमंदों को निशुल्क कपड़े एवं अन्य जरूरत के सामान का वितरण किया. रोटरी चास के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा की कम परिस्थितयों में रहने वालों को सर्दियों में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जो उनके जीवन को भी दांव पर लगा देती है, इसे देखते हुए यह कार्यक्रम किया गया.
रोटरी चास के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि मानव की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य की उक्ति पर रोटरी चास कार्य कर रही है. साथ ही पुराने कपड़ों का सदुपयोग करने अन्य लोगों को भी कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरित कर रही है. कार्यक्रम के संयोजक बिनय सिंह ने कहा कि पुराने लेकिन प्रयोग में करने योग्य कपड़े उपलब्ध करा रोटरी चास ने लगभग एक सौ परिवारों को राहत पहुंचाने में सफल रही.
पूर्व अध्यक्ष अमन मल्लिक ने कहा कि रोटरी चास समाज की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के प्रति भी संवेदनशील है. रोटरी चास की सचिव पूजा बैद ने सभी सदस्यों और शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त कर किया, जिन्होंने प्रयोग योग्य पुराने कपड़ों के संग्रह को समृद्ध किया. पूजा ने बताया की कपड़े पाकर बच्चे, युवा एवं बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजीत सिंह, विपिन अग्रवाल, बिनोद चोपड़ा, माधुरी सिंह, उषा कुमार, डिंपल कौर, उषा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा.