Hindi News

माता-पिता के डांट से घर छोड़कर भागी दुमका की लड़की, आरपीएफ ने बोकारो में परिजनों को सौंपा


Bokaro: माता-पिता की डांट से घर छोड़कर भागी लड़की को रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (RPF) के जवानो ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर बरामद कर उसके घरवालों के सुपुर्द कर दिया। बोकारो रेलवे स्टेशन के चौकस आरपीएफ कर्मियों की नज़र अक्सर ऐसे भटके हुए बच्चो पर रहती है, जो घर से भाग कर कही जा रहे होते है।

आरपीएफ बोकारो पोस्ट के प्रभारी राजकुमार साव ने बताया कि मेरी सहेली टीम और आरपीएफ कर्मचारी बोकारो रेलवे स्टेशन पर “बी” शिफ्ट ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान लगभग 10.25 बजे उनकी नजर एक लड़की पर पड़ी, जो स्टेशन पर ट्रेन नंबर 13319 (आरएनसी-दुमका एक्सप्रेस) से उतर गई थी। उसके बाद प्लेटफार्म नंबर 2 पर अकेली जा रही थी।

उससे पूछने पर उसने अपना नाम और पता जरमुंडी, दुमका बताया। उसने यह भी कहा कि वह अपने माता-पिता को बिना बताए लगभग 03.00 बजे अपने आवास से भाग गई। इसके अलावा पूछने पर उसने अपने पिता का संपर्क नंबर दिया। उसके बाद आरपीएफ जवान ने उन्हें मामले की जानकारी दी गई।

बाद में, लड़की की मां अपने रिश्तेदारों के साथ बोकारो रेलवे स्टेशन आईं। उसकी माँ ने कहा कि उनकी लड़की घर पर डांट के कारण भाग गई थी। उचित पहचान एवं सत्यापन के बाद उक्त लड़की को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। उसके माता-पिता ने आरपीएफ परिवार को धन्यवाद दिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!