Bokaro: आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आरपीएफ़ थाना बोकारो द्वारा अवध नारायण सहायक सुरक्षा आयुक्त वा प्रभारी निरीक्षक आर के साव के नेतृत्व में मोटरसाईकल रैली का आयोजन हुआ। यह आयोजन देश की आजादी के 75वे उपलक्ष्य के रूप में आरपीएफ़ आद्रा मंडल द्वारा मनाए जाने वाले आजादी का अमृत मोहोत्सव का ही हिस्सा है।
उक्त महोत्सव का उद्देश्य रेलयात्री, आम जनता तथा रेलकर्मियों को आपस मे देशभक्ति का जज्बा जगाने व उन्हें आपस मे एकजुट करना है। रैली की शुरुआत आद्रा के मंडल रेल प्रबंधक श्रीनवीन कुमार ने हरी झंडी दिखा कर डीआर एम ऑफिस, आद्रा से 01.07.22 को रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त देबोजोती चैटर्जी के उपस्थी में की।
रैली में 50 मोटरसाइकिल वा स्कुटी थे जिसपर आरपीएफ़ के पुरुष तथा महिला जवानों ने बैनर व फ्लैग को लेकर बोकारो स्टेशन से होलिक्र्स स्कूल- बाईपास होते हुए बोकारो आरपीएफ बैरक तक रास्ते मे लोगो को उत्साहित किया।
उक्त समारोह के दौरान बोकारो आरपीएफ़ अफसर बलराम मीना,राजुराजक, एस.शेखर,मनोज कुमार , वा महिला स्टाफ सिवनी पॉवर, प्रणीति भारती,पुष्पा रानी,मीना कुमारी,सुप्रिया बिस्वास, रूणु मंडल,सुपर्णा बिस्वास, टी के सिंह,राजा कुमार, निताय दस,प्रमोद कुमार,बिपिन उपाध्याय,सुनील कुमार,राजा बघेल,भारत महतो, राकेश कुमार रजवार,सूरज तिवारी, एस भौमिक, अम्बुज कुमार आदि मौजूद थे। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आरपीएफ़ बोकारो के समस्त अफसरों व जवानों में काफी जोश व उत्साह है।