Hindi News

बोकारो स्टेशन पर आरपीएफ ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को किया रेस्क्यू, चाइल्डलाइन को सौंपा


Bokaro: बोकारो रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के तहत एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बचाया। नाबालिग लड़की रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र की रहनेवाली है। बताया जा रहा है कि उसके पिता का देहांत हो चूका है। वह बिना किसी यात्रा टिकट के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर संदिग्ध अवस्था में घूमती पाई गई।

आरपीएफ के एसआई बलराम मीणा और ‘मेरी सहेली’ टीम की कांस्टेबल मनीषा कुमारी और रेखा तिर्की ने इस नाबालिग लड़की से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह अपने घर से बिना किसी सूचना के भाग गई थी। लड़की के पास यात्रा का कोई वैध दस्तावेज नहीं था।

सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद, उस नाबालिग को चाइल्डलाइन, बोकारो को सुरक्षित सौंप दिया गया, ताकि उसकी उचित देखभाल और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। आरपीएफ पोस्ट बीकेएससी द्वारा की गई इस तत्परता और जिम्मेदारीपूर्ण कार्यवाही के कारण एक नाबालिग सुरक्षित रूप से वापस लाया जा सका।

#RPF #NanheFariste #Rescue #Bokaro #Childline #MeriSaheli


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!