Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में “कवच” नामक सेफ़्टी कल्चर ट्रांसफॉरमेशन अभियान की शीर्ष समिति की बैठक 6 जुलाई को निदेशक प्रभारी आरएसपी, अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी बीएसएल अतानु भौमिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, सीजीएम और विभागाध्यक्षों ने भाग लिया. इस बैठक में श्री जे के आनंद, संस्थापक और निदेशक (एएसके ईएचएस) और उनकी टीम के सदस्य भी उपस्थित थे.
बैठक की शुरुआत श्री भौमिक द्वारा दिलाई गई सुरक्षा शपथ के साथ हुई. बैठक के दौरान, सुरक्षा सलाहकार फर्म ‘एएसके ईएचएस इंजीनियरिंग एंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड’ ने इस सेफ़्टी कल्चर ट्रांसफॉरमेशन प्रोग्राम के तहत चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के कार्यान्वयन की स्थिति पर एक प्रस्तुति दी.
भौमिक ने कवच के कार्यान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा की और इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विभागाध्यक्षों से फीडबैक लिया गया. “कवच” सुरक्षा कार्यक्रम के एक अहम् हिस्से के रूप में उल्लिखित सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन भी बैठक के दौरान श्री भौमिक द्वारा लॉन्च किए गए. सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बिहेवियरल इंटरवेंशन प्रोग्राम, इंसिडेंट रिपोर्टिंग और जांच प्रणाली, ठेकेदार सुरक्षा प्रबंधन, कैपेबिलिटी और कोमपेटेंसी, बो-टाइ एप्लिकेशन, रिस्पान्सबिलिटी , अकाउन्टबिलिटी, कंसल्टेड और इन्फॉर्म्ड, व्यक्तिगत सुरक्षा कार्य योजना और जॉब हज़ार्ड एनालिसिस से संबंधित हैं.
उल्लेखनीय है कि संयंत्र में जारी “कवच” सुरक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षा जागरूकता बढ़ाना, सुरक्षा प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना, सक्रिय हस्तक्षेप को सक्षम करना और संयंत्र में संभावित जोखिमों को कम करना है.