Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के हॉट स्ट्रिप मिल में हुए ड्रम फटने की घटना के बाद प्रबंधन ने सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 19 अधिशासीयों ने हिस्सा लिया।
19 अधिशासी हुए शामिल
बोकारो इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के 19 अधिशासी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। ये अधिकारी पूर्व में मेसर्स एएसके-इएचएस द्वारा आयोजित “ट्रेन दि ट्रेनर” कार्यक्रम के प्रशिक्षित अधिकारी हैं, जो इस बार फैकल्टी के रूप में योगदान दे रहे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के बीच सुरक्षा मानकों को बेहतर करना है।
प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) बी के सरतापे द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलाई और अपने संबोधन में स्टील प्लांट में सुरक्षा के महत्व को समझाया। महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी) डी आर टोप्पो ने भी प्रतिभागियों से कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन
कार्यक्रम के सफल आयोजन में वरीय ओपरेटिव राकेश कुमार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह और इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
#BokaroSteelPlant #BSLSafetyTraining #DrumBlastIncident #SafetyAwareness #SteelPlant