Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 3850 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। सेल ने आज बोर्ड की मीटिंग के बाद अपनी पहली तिमाही (अप्रैल-जून’21) के वित्तीय परिणाम जारी किए हैं, जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी के एक मजबूत प्रदर्शन को दर्शाते हैं।
खास तौर पर सेल के आठो स्टील प्लांट में बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। बताया जा रहा है कि इस पहली तिमाही में बीएसएल ने 1878.66 करोड़ रूपये लाभ (ब्याज, असाधारण वस्तुओं और कर से पहले) कमाया है। डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश के नेतृत्व में बीएसएल का सेल के लाभ में मजबूत योगदान रहा है।

बीएसएल के बाद राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) ने 1710.23 करोड़ रूपये और भिलाई स्टील प्लांट (BSP) ने 1136.19 करोड़ रूपये लाभ (ब्याज, असाधारण वस्तुओं और कर से पहले) का योगदान सेल में किया है। वहीं दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP) ने 635.08 करोड़ रूपये और IISCO स्टील प्लांट ने करोड़ 231.68 रूपये लाभ का योगदान सेल में किया है।
सेल के एलाय स्टील प्लांट ने 10.32 करोड़ रूपये और सालेम स्टील प्लांट में 15.51 करोड़ रूपये का लाभ सेल को दिया है। वहीं सेल ने अपने दूसरे यूनिट्स से 3835 करोड़ रूपये लाभ सेल ने कमाया है।
वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के दौरान सेल के प्रदर्शन के मुख्य बिन्दु इस प्रकार हैं –
Ø कच्चा इस्पात (क्रूड स्टील) उत्पादन: 37.70 लाख टन
Ø विक्रेय इस्पात (सेलेबल इस्पात) का विक्रय: 33.27 लाख टन
Ø प्रचालन (ऑपरेशन) से कारोबार: रुपया 20,642 करोड़
Ø पहली तिमाही के दौरान सकल उधारी में कमी: रुपया 5063 करोड़

कंपनी के मजबूत परफ़ार्मेंस पर टिप्पणी करते हुए सेल अध्यक्ष श्रीमती सोमा मण्डल ने कहा, “कंपनी वैल्यू चेन यानि बाज़ार में मौजूद वैल्यू-एडेड-उत्पादों की आपूर्ति के अवसरों को हासिल करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद, कंपनी द्वारा पहली तिमाही के दौरान हासिल किया गया मजबूत परफ़ार्मेंस लक्ष्य आधारित रणनीति और सेल कार्मिकों की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
हालांकि वित्त-वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के दौरान स्टील उत्पादों की मांग उतनी तेज नहीं थी, जैसी वित्त-वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के दौरान रही, लेकिन प्रचालन से जुड़े कई क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करने से इस मजबूत वित्तीय परिणाम को हासिल करने में मदद मिली। इस्पात की खपत सायकल और इस्पात क्षेत्र के फ्यूचर ट्रेंड से संकेत मिल रहा है कि मौजूदा साल के बाद के समय के दौरान बुनियादी ढांचे, विनिर्माण, पैकेजिंग, ऑटोमोटिव इत्यादि जैसे क्षेत्रों में जारी रहने वाली लगातार घरेलू खपत से इस्पात की मांग इसी तरह अच्छी रहने की उम्मीद है।
